शोर भी है तो खामोशी भी है, जश्न भी है तो मायूसी भी है, सब रहते है एक ही दिल मे, इसलिए दिल मे गरमजोशी भी है, कुछ खाली भी पडे है दिल मे कमरे, कहीं जगह भी नहीं कि कोई ख्याल भी गुजरे, युंह तो रही चहल पहल दिल मे आपके बगैर भी, पर हंगामा तो तभी हुआ था,जब आप दिल में उतरे, मेरे दिल की मेरे खिलाफ जो गवाही है, सब दलीलें सच है,मेरी कहाँ मनाही है? हाँ रोका नहीं मैने जाने से उसे, पर तू क्यों चुप रहा? तेरी क्या सफाई है ? #yqbaba #love #heart #rooms #yqdidi #hindipoetry #shayari #hindi