Nojoto: Largest Storytelling Platform

।।मुझमें क्या सामर्थ्य प्रभु यह तो आपका ही है इस न

।।मुझमें क्या सामर्थ्य प्रभु यह तो आपका ही है
इस नश्वर शरीर मै स्वास आपका ही है
क्या अभिमान और क्या स्वाभिमान करू मैं,
यह सब आपके प्रताप से ही है,
समझता नही मुझमें की मैं हु, इसमें भी वास
आपका ही है
आप ही है मेरी नईया के खैवैया इन भुजाओं मै 
बल आपका ही है
आपका ही है यह माया जाल और आप ही इसका 
करते है उद्धार,
जीवन के इस सफर में कोई नहीं बस सहारा आपका 
ही है।।

©Shubham Asthana
  #krishna_love 
#devotee 
#Bhakti