बदला जानाँ सब कुछ था आसान बदला लेने में! ख़ैर, था मेरा ही नुक़सान बदला लेने में! शायद दिल को इक दिलासा मिल जाता! हाँ मगर निकल जाती जान बदला लेने में! ख़ामोश रहना वाजिब रहा हमारा जानेजाँ! वगरना कर जाते कई अहजान बदला लेने में! देख कर मुझे टूटा कमज़ोर मत समझना कभी! मिटा दिया है कईयों का निशान बदला लेने में! कभी हम अपनी पर आ गये तो ख़ैर नहीं फिर! कि लूटा देंगे अपना ये ज़हान बदला लेने में! #nojotohindi #nojotowritings #nojotoworld #wordoftheday #badla #ghazal #poetry #hindipoetry #hindipoet #hindiwriters #hindiwritings #jaajib #hindiurdupoetry #hindiurdu #chandanvibes #igwriters #instawriters #writersofig #wordporn #wordswag #wordswisdom #wordstoliveby #quoteoftheday