शाम के चराग अब हमसे, क्यों ये सवाल करने लगे हैं........ हम तुम्हारे चले जाने पर, क्यों मलाल करने लगे हैं........... इक वक्त था जब मय पीना, हमें अज़ीम गुनाह लगता था...... मय के नशे से न जाने क्यों, अपना बुरा हाल करने लगे हैं..... ©Poet Maddy शाम के चराग अब हमसे, क्यों ये सवाल करने लगे हैं........ #Evening#Lamps#Questions#Leave#Regret#Wine#Sin#Alcohol#Intoxication#Situation.........