Nojoto: Largest Storytelling Platform

ख़ामोश क्यों हो रुलाओ ना अब बर्बाद करना चाहते थे

ख़ामोश क्यों हो रुलाओ ना अब 
बर्बाद करना चाहते थे ना, सब कुछ मेरा
तो बेखौफ हो कर, मुस्कुराओ ना अब
ख़ामोश निगाहें तेरी, बेखौफ चेहरा मेरा 
दर्द तो हैं सीने में मेरे , तुझसे भी गहरा मेरा
नापाक इरादों से अपने ,कितना सताओ के अब
सब कुछ तो बिखर गया है ,तेरे जुल्मों सितम में मेरा
और कितना मुझे तड़पाओगे अब
खामोश क्यों हो रुलाओ ना अब
कसर अब भी कुछ बाकी हो तो 
जान ले कर मेरी जाओ  ना अब 
मासूम चेहरा तेरा वो निगाहें प्यार वाली 
जो तड़पती थी मुझे हर वक्त गालिब
प्यार से भरा दिल था तेरा
कहा गया वो आशिक मेरा
तो जालिम बन कर मुस्कुराई ना अब
ख़ामोश क्यों हो रुलाओ ना अब 
बर्बाद करना चाहते थे ना, सब कुछ मेरा
तो बेखौफ हो कर, मुस्कुराओ ना अब #pyarkenagme@sunnychait
ख़ामोश क्यों हो रुलाओ ना अब 
बर्बाद करना चाहते थे ना, सब कुछ मेरा
तो बेखौफ हो कर, मुस्कुराओ ना अब
ख़ामोश निगाहें तेरी, बेखौफ चेहरा मेरा 
दर्द तो हैं सीने में मेरे , तुझसे भी गहरा मेरा
नापाक इरादों से अपने ,कितना सताओ के अब
सब कुछ तो बिखर गया है ,तेरे जुल्मों सितम में मेरा
और कितना मुझे तड़पाओगे अब
खामोश क्यों हो रुलाओ ना अब
कसर अब भी कुछ बाकी हो तो 
जान ले कर मेरी जाओ  ना अब 
मासूम चेहरा तेरा वो निगाहें प्यार वाली 
जो तड़पती थी मुझे हर वक्त गालिब
प्यार से भरा दिल था तेरा
कहा गया वो आशिक मेरा
तो जालिम बन कर मुस्कुराई ना अब
ख़ामोश क्यों हो रुलाओ ना अब 
बर्बाद करना चाहते थे ना, सब कुछ मेरा
तो बेखौफ हो कर, मुस्कुराओ ना अब #pyarkenagme@sunnychait
chaitsunny8225

sc_ki_sines

New Creator