जमीं मेरी ख़ुदा देखो, अभी तक जो सलामत है, मिरे वालिद के कंधों पर, ही मैने सर टिकाया है। पिता से है नाम तेरा, पिता पहचान तेरी। जिये जिस सहारे पे तू, पिता से वो साँस मिली। है पिता, रब तेरा। ईश्वर अल्लाह जितने भी रब है, नूर तेरा, तुझ में ही सब है। हर पिता को मेरा सलाम, मेरी दुआ मेरी मोहब्बत।