Nojoto: Largest Storytelling Platform

पहला प्रेम पत्र तुम्हारे लिए मन की भावनाओं को शब्

पहला प्रेम पत्र तुम्हारे लिए
 मन की भावनाओं को शब्दों में कैसे व्यक्त करूं
 शब्दों की हैं अपनी सीमाएं 
सोच ना पाऊं कौन से शब्दों का प्रयोग करूं

 फूल कहूं या कहूं कोई ग़ज़ल 
या कहूं तुमको कोई प्रेम गीत 
दिन भर तुम्हारे ही ख्यालों में 
बीते हर शाम तेरी ही यादों के संग 

तुम संग ही है अब मेरा जीवन 
तुम ही हो जीवन की उमंग 
ना होना मुझसे दूर कभी 
धड़कन बन धड़कती रहना 
मेरे दिल में हरदम💔💔
Bobby broken heart

©Bobby(Broken heart) प्रेम पत्र....
#bobby_sadeyes #merayalfaz #Emotions #yaad #jindge
पहला प्रेम पत्र तुम्हारे लिए
 मन की भावनाओं को शब्दों में कैसे व्यक्त करूं
 शब्दों की हैं अपनी सीमाएं 
सोच ना पाऊं कौन से शब्दों का प्रयोग करूं

 फूल कहूं या कहूं कोई ग़ज़ल 
या कहूं तुमको कोई प्रेम गीत 
दिन भर तुम्हारे ही ख्यालों में 
बीते हर शाम तेरी ही यादों के संग 

तुम संग ही है अब मेरा जीवन 
तुम ही हो जीवन की उमंग 
ना होना मुझसे दूर कभी 
धड़कन बन धड़कती रहना 
मेरे दिल में हरदम💔💔
Bobby broken heart

©Bobby(Broken heart) प्रेम पत्र....
#bobby_sadeyes #merayalfaz #Emotions #yaad #jindge