Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिनके तन तनय बने जीवन, जिन तरु की हम पर छाया है ।

जिनके तन तनय बने जीवन,
जिन तरु की हम पर छाया है ।
जिन वरद हस्त आशीष धरें,
जननी की असीमित काया है ।।
भव भावन दर्पण छवि छजे,
सारांश काव्यरस तरते हैं ।
शब्दाक्षर जिन बह धार भजे,
वृन्दार्ष समर्पण करते हैं ।। मेरी माँ, मेरी जननी,मेरी प्रीत,मेरा अनुराग,
मेरा स्नेह,मेरा विश्वास और मेरा सौभाग ।
हृदयंग पल्लवन ममता का,
विषमता में शिखर सुगमता का ।।

माँ के जन्मदिवस पर कुछ पंक्तिया..
#yqdidi #yqbaba #14april #3jan #yqmotherslove #dedicated #vrindasays #alokstates
जिनके तन तनय बने जीवन,
जिन तरु की हम पर छाया है ।
जिन वरद हस्त आशीष धरें,
जननी की असीमित काया है ।।
भव भावन दर्पण छवि छजे,
सारांश काव्यरस तरते हैं ।
शब्दाक्षर जिन बह धार भजे,
वृन्दार्ष समर्पण करते हैं ।। मेरी माँ, मेरी जननी,मेरी प्रीत,मेरा अनुराग,
मेरा स्नेह,मेरा विश्वास और मेरा सौभाग ।
हृदयंग पल्लवन ममता का,
विषमता में शिखर सुगमता का ।।

माँ के जन्मदिवस पर कुछ पंक्तिया..
#yqdidi #yqbaba #14april #3jan #yqmotherslove #dedicated #vrindasays #alokstates