Nojoto: Largest Storytelling Platform

Breaking news झूठा बिकता यूँ अख़बार है, नकली सा

Breaking news झूठा  बिकता यूँ   अख़बार है,
नकली सा  सजता  दरबार है।

काँटों  में ही  खिलते   फूल हैं,
गुल से ही गुलशन गुलजार है।

बगिया  सींचे माली रात-दिन,
खुशबू का  भँवरा  हकदार है।

कोई भी गम ना इस पार का,
डूबी  नैया   भी  उस  पार है।

कोई भी  मूल्य  ना प्यार का,
अच्छा  कब होता तकरार है।

मनसीरत तो  आया  देखता,
मनमौजी  सा  टोही   यार है।

©Instagram id @kavi_neetesh
  #News