Nojoto: Largest Storytelling Platform

White कहीं पे आसमान,है कहीं पे ज़मीन कभी है चाँद ता

White कहीं पे आसमान,है कहीं पे ज़मीन
कभी है चाँद तारे,कभी गुमशुदा सभी
की तन्हाइयों के चेहरे,बेनक़ाब हो रहे
हम टूटकर अकेले में,है गम पिरो रहे
किसे हो पता यहाँ, हो कैसी ज़िन्दगी
धूप-छाँव में ढले, कई चाहत अनकही
कभी खुद से दिल्लगी,तिश्नगी कभी
है तन्हा हर सफर,हर मोड़ अजनबी

कहीं पे आसमान,है कहीं पे ज़मीन
दोनों के दरम्यान,बांकी,रहा कुछ नहीं

©paras Dlonelystar
  #parasd #nojotovibe #हम #आसमान #ज़मीन #ज़िन्दगी #गम