Nojoto: Largest Storytelling Platform

हिंदू मुस्लिम भाई - भाई केवल अक्षर में ही रह गया

हिंदू मुस्लिम भाई - भाई केवल अक्षर में ही रह गया 
गर ये है तो लज्जित हु की भाई - भाई का दुश्मन हो गया 
हर गली हर घड़ी एक दूजे के खून से है रिश्ते धो रहा
 पता नहीं कहाँ अब वो भाई चारा खो गया
होली में वो भी रंगते थे, ईद में हम भी मिलते थे
गए वो दिन जाने कहाँ मज्जित में कभी तो कभी मंदिर में 
इंसानियत का दामन हो गया
बातो मे मिठास होती थी दुआ सलाम होती थी 
मिले जब भी एक दूजे से राम राम होती थी
देखते ही देखते ये हसीं मंज़र यूं ही खो गया
वसुधैव कुटुम्बकम् काbअस्तित्व बेरंग सा हो गया

©arti Saxena
  #vartman#hind#dharmvadita#keyu#itna#bdlav#dayniydasha नीर Sircastic Saurabh Senty Amarjit शब्दरत्न कवि सम्मेलन Heena  शिवोम उपाध्याय Subhash Chandra Neeraj अभिषेक योगी (alfaaz_बावरे) Miss khan  प्रशांत की डायरी कर्म गोरखपुरिया Ravi vibhute Madhusudan Shrivastava "TIGER _THE FEARLESS TIGER"  @Rkv कृष्णा(r j 10) Ganesha ^-^.. Bhola Pande Anshu writer Sherni...  कट्टर सनातनी ........(विद्रोही जी)........!!! Kuldeepsingh priyanshu singh chahar अभय (पथिक) An_se_Anshuman