इन आँखों को अब आपकी आदत लग गई है मेरे हर बातों को आपके बातों का जादू चढ़ गया है मेरे सांसो को आपके सुकून का महक समागाया है आपके मुस्कुराट में.. अब मेरी सारा जहां बस गया है❤️❤ #goodwalinight #yoursmilemylife #lalithasai #myworld आपके ख़ुशी की उस रब से दुआ करती हूं.. आप खुश रहो यहीं.. मैं उस रब हर वक़्त मिन्नतें करते रहती हूं..❤️❤️