White **दिवाली की रोशनी** रोशनी की इस प्यारी रात, लक्ष्मी जी करें सब पर बरसात। दीप जलें हर द्वार पर, सुख-समृद्धि हो हर घर संसार पर। अंधेरों में उजियारा लाए, हर दिल में उम्मीद जगाए। प्यार के दीप जलाए हम, एक-दूजे के पास आए हम। पटाखों की गूंज हो चहुँ ओर, मिट जाए हर दुख का शोर। मिठाईयों में घुली हो मिठास, दिलों में बढ़े प्रेम का विश्वास। चलो मनाएं मिलकर दिवाली, प्यार और खुशियों से सजी यह दीवाली। हर दिल हो रोशन, हर घर मुस्काए, दिवाली का त्यौहार फिर लौट आए! ©Shailendra Gond kavi #happy_diwali प्रेरणादायी कविता हिंदी #Shailendra_Gond_kavi #Poetry