Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं वृक्ष हूं ये हाथ मेरी शाखाएं हैं ये पैर मेरे ज

मैं वृक्ष हूं
ये हाथ मेरी शाखाएं हैं
ये पैर मेरे जड़ सा स्थिर
ये बदन मेरा समूल तन है
भौंहे केश सब पत्ते चितवन
वस्त्र मेरे है खाल सदृश
सांसों मे बसता जीवन
वनवासी हूं मैं वृक्ष सदृश
है घर मेरा ही उपवन
मैं‌ वृक्ष हूं

©राघव रमण
  #वृक्ष