Nojoto: Largest Storytelling Platform

लड़ तो लूं मैं तेरे खातिर सारे जहां से, लेकिन नारा

लड़ तो लूं मैं तेरे खातिर सारे जहां से, लेकिन
नाराज़ होकर तुझसे कैसे लड़ पाऊं बता दे मुझे

पहली नज़र में ही बेहाल कर दिया है तुमने
हाले दिल अपना कैसे कह पाऊं मैं तुझे

ना सुकून है दिल को ना आराम है कहीं
उलझन दिल की ये सुलझाऊं मैं कैसे

बात करके ही तुझसे तो चलती मेरी सांसे हैं
कितना प्यार है दिल में तुझे बताऊं मैं कैसे

मेरे दिल की हर बात बिन कहे समझ जाते हो ना
फिर क्यूं नादान बनकर यूं सताए हो मुझे

प्यार हो सच्चा, तो मुश्किल होता है जीना उस यार के बिना
फिर तू ही बता, होकर जुदा तुझसे रह पाऊं कैसे

अब तो जान गए हैं सभी, मेरा तू ही सबसे खास है
फिर बता ना, किसी और को अपना साथी बनाऊं कैसे...

©ƈɦɛȶռǟ ƈօօʟ (Y̴a̴a̴r̴a̴)
  #TeriMeriKahaani 
#zindagi #tum #saathi❣️
#sukoon😌 #specialU🌹

#TeriMeriKahaani #Zindagi #tum saathi❣️ sukoon😌 specialU🌹 #Poetry #sukoon😍

1,544 Views