Nojoto: Largest Storytelling Platform

हर बार मुझसे क्यों कहा, जाता है, तू बीच में परदा

हर बार मुझसे क्यों कहा, 
जाता है, 
तू बीच में परदा न रख, 
------------
इंसान को बनाना फिर उसे
अंत तक ले जाना, 
यही तो किया है भगवान ने, 
हम सोचते रहे कि अब
क्या होने वाला है
लेकिन नहीं, 
हर बार हमसे ही परदा
रखा, भगवान ने। 

तो अब हम क्या करें- आप ही बताओ।

©Senty Club and Studios
  #parda #Curtains #nojota #Li #liberal