Nojoto: Largest Storytelling Platform

सकारात्मकता के दीप हों, विनम्रता की मिठास हों.. ज

सकारात्मकता के दीप हों, 
विनम्रता की मिठास हों..
जीवन सहज सुंदर हो, 
हृदय में दया प्रेम का वास हों.. 

समभाव की पुष्पांजलि हों, 
हर स्त्री में श्री का आभास हो.. 
जीवटता से सजी तोरण रंगोली हो, 
तमस का अंत करता प्रकाश हो..

सदा सत्य की विजय हो,
संग रहें लक्ष्मी,दरिद्रता का नाश हो, 
दीपावली पर्व यह मंगलमय हो.. 
हर किसी के जीवन में हर्ष-उल्लास हो..

शुभ दीपावली 🙏

©Chanchal's poetry
  #happydiwali
#diwali
#chanchalspoetry
#deepawali
#nojotohindi
#nojotowriters