ये तुम्हें हम कैसे बताएँ, तुम्हारी याद हमें दिन-रात तड़पाए रहना चाहते हैं हम तुम्हारे साए में सदा, तुम्हारा साथ हमें इतना भाए तुम्हारी ऐसी लत लगी है हमें तुम और तुम्हारी मोहब्बत के बिना, हम रह ना पाएँ तुम्हारा हमारे जीवन में होना, इश्वर का आशिर्वाद है हमारे लिए उसके लिए हम, बार-बार उनका शुक्र मनाएँ ♥️ Challenge-959 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।