Nojoto: Largest Storytelling Platform

आपसे ही ज्ञान मिलता जीवन का हर आधार अपनत्व का है

आपसे ही ज्ञान मिलता 
जीवन का हर आधार
अपनत्व का है भाव जगता
सकल कर्म का संसार 
दूर तलक दिखाई दे जो
ज्योति की है वो सृष्टि
जीवन सफल होता है तबतक
जब रहती है गुरूवर की दृष्टि

©राघव रमण
  #शिक्षक_दिवस