अक्षर इक सवाल सा मेरे जहन मे बार - बार आता है ... हमेशा आकर मेरे ख्यालो मे मुझे बहूत सताता है ... सोचती हूँ कई बार के इस सवाल से कुछ सवाल मै भी करलू ... जिस तरह सताते है ये मूझे , , मै भी तो इन्हे बेहाल कर गुफदगु दो चार करलू ... इस तरह मै सवाल से सवाल करे जाती हूँ ... जवाब वो देता नही मेरे सवालो का , , और ना मै जवाब उन सवालो का देना चाहती हूँ ... #kalakakshopenmicday9