जब से जोड़ा तुझ संग साँसो से साँसो का बंधन महकने लगा मेरा जीवन जैसे महकता है चंदन। तूने अपनी साँसों से मेरी साँसो को जो छू लिया, मेरा जीवन तेरे प्यार में तप कर हो गया कुंदन। अपने प्यार से सींचते रहते हो ये चाहत की जमीं, हर पल जीते हो मुझमें करते हो दिए सा रोशन। दुनियाँ के लिए दो जिस्म है,पर एक जान है हम, तेरा मेरा साथ है जन्मों का निभाएगें हर कसम। आपका आज का टॉपिक है "तेरा मेरा साथ" •••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••• ✍🏻✍🏻Collab करने के बाद done जरूर लिखे✍🏻✍🏻👍 ••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••