Nojoto: Largest Storytelling Platform

बेड़ियों में जकड़ी है रूह तेरी , कैसे तू आज़ाद हो

बेड़ियों में जकड़ी है रूह तेरी ,
कैसे तू आज़ाद हो ,
उस समाज मे जन्मी तू ,
जहा लेगो के मन में वासना का राज हो'
तन तू ढक ले मगर ,
नीयत लोगो की कैसे साफ हो ,
बेड़ियों में जकड़ी है रूह तेरी,
कैसे तू आज़ाद हो।

जहां तेरे जन्म पर मातम का माहौल हो ,
जहां तेरी शिक्षा एक बड़ा सवाल हो ,
तूझसे ज्यादा दहेज का मोल हो ,
जहां लड़को से प्यार और तूझसे सौतेलो जैसा व्यवहार हो,
बेड़ियों में जकड़ी है रूह तेरी,
कैसे तू आज़ाद हो। #nojoto #hindi #poetry #girls #women #struggle
बेड़ियों में जकड़ी है रूह तेरी ,
कैसे तू आज़ाद हो ,
उस समाज मे जन्मी तू ,
जहा लेगो के मन में वासना का राज हो'
तन तू ढक ले मगर ,
नीयत लोगो की कैसे साफ हो ,
बेड़ियों में जकड़ी है रूह तेरी,
कैसे तू आज़ाद हो।

जहां तेरे जन्म पर मातम का माहौल हो ,
जहां तेरी शिक्षा एक बड़ा सवाल हो ,
तूझसे ज्यादा दहेज का मोल हो ,
जहां लड़को से प्यार और तूझसे सौतेलो जैसा व्यवहार हो,
बेड़ियों में जकड़ी है रूह तेरी,
कैसे तू आज़ाद हो। #nojoto #hindi #poetry #girls #women #struggle