#MessageOfTheDay जब से तू बेगाना हुआ तेरा शहर भी हमारे लिए बेगाना हो गया अब दम सा घुटता है तेरे इस शहर में हर दरो दीवार तेरे शहर की हंसती है हम पर बदलना तेरा भी लाजमी था हद से ज्यादा जो चाहा था तुझे वक्त की आजमाइश में पानी तेरे चेहरे का उतरना भी जरूरी था💔💔 Bobby broken heart ( आंख बंद कर कर कभी भी किसी पर विश्वास मत करो) ©Bobby(Broken heart) #bobby_sadeyes #merayalfaz #Emotions #yaad #shayari #Memories #brokenheart #alone #Messageoftheday