Nojoto: Largest Storytelling Platform

ख़्वाहिशों की कलम मन चाहे हमारा खामोश अल्फाज़ों को

ख़्वाहिशों की कलम 
मन चाहे हमारा खामोश अल्फाज़ों को 
अपने जिन्दगी के हकीकत के पन्नों पर
लिख दें जाने हकीकत हम फ़िर भी 
तमन्ना अपनी हम पूरी कर लें जानती 
है हम ख़्वाहिशों की दुनियाँ झूठी है 
मगर थोड़ा सा सच समझ कर चलो 
हम भी इनको जी लें।कभी अश्कों के
मोती बना कर तो कभी खुशी के फूलों
से सजाकर कभी मन्नतों में ढ़ाल कर 
चलो हम भी अपनी थोड़ी सी भोली
 सी ख़्वाहिशों की दुनियाँ को तरुणाई 
की तरूवर छाया की तरूणा से सजा 
लें।  Dedicated to me भोली सी ख़्वाहिशें025
माना  लिखने का शौक हम रखती है
विचारों को अपने अल्फाज़ में ढ़ालने की कोशिश हम करती है।
जानती नहीं हम कि सबको हमारे विचार पसंद आते भी हैं या नहीं।
करती है हम सहयोग सबका सब उन्नति करें 
तरक्की करें।
दिल से दुआ करती हम सबके लिए।
कोई नफरत करें या करें पसंद हमारे विचार
ख़्वाहिशों की कलम 
मन चाहे हमारा खामोश अल्फाज़ों को 
अपने जिन्दगी के हकीकत के पन्नों पर
लिख दें जाने हकीकत हम फ़िर भी 
तमन्ना अपनी हम पूरी कर लें जानती 
है हम ख़्वाहिशों की दुनियाँ झूठी है 
मगर थोड़ा सा सच समझ कर चलो 
हम भी इनको जी लें।कभी अश्कों के
मोती बना कर तो कभी खुशी के फूलों
से सजाकर कभी मन्नतों में ढ़ाल कर 
चलो हम भी अपनी थोड़ी सी भोली
 सी ख़्वाहिशों की दुनियाँ को तरुणाई 
की तरूवर छाया की तरूणा से सजा 
लें।  Dedicated to me भोली सी ख़्वाहिशें025
माना  लिखने का शौक हम रखती है
विचारों को अपने अल्फाज़ में ढ़ालने की कोशिश हम करती है।
जानती नहीं हम कि सबको हमारे विचार पसंद आते भी हैं या नहीं।
करती है हम सहयोग सबका सब उन्नति करें 
तरक्की करें।
दिल से दुआ करती हम सबके लिए।
कोई नफरत करें या करें पसंद हमारे विचार
preciouskuditaru3399

id default

New Creator

Dedicated to me भोली सी ख़्वाहिशें025 माना लिखने का शौक हम रखती है विचारों को अपने अल्फाज़ में ढ़ालने की कोशिश हम करती है। जानती नहीं हम कि सबको हमारे विचार पसंद आते भी हैं या नहीं। करती है हम सहयोग सबका सब उन्नति करें तरक्की करें। दिल से दुआ करती हम सबके लिए। कोई नफरत करें या करें पसंद हमारे विचार #hindipoetry #yourquotebaba #yourquotedidi #trendingquotes #tarunasharma0004 #myselfthinking