हमेशा की तरह तेरा गुजरना उसी रास्ते से, वक्त से पहले पहुँच जाने के पाबंद हुए ! मायने रखता था दीदार पल भर का भी, यूँ मुड़ मुड़ तुम भी कभी देखा किए ! तेरी किताबों की जगह हम बस जाने को, मन्नतें हजार कई मजारों पे किए ! देखते तो थे नजरें छुपा कर ही यूँ, पता नहीं आम ये चर्चे किसने किए ! PramodT कुछ चीज़ें कभी नहीं बदलतीं कुछ लोग कभी नहीं बदलते। #हमेशाकीतरह #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #pramodT #shabdanchal