Nojoto: Largest Storytelling Platform

नहीं बोलना, बिलकुल भी नहीं बोलना, उसके घर को जलाय

नहीं बोलना, बिलकुल भी नहीं बोलना,
उसके घर को जलाया जा रहा है,
इसके घर को ढहाया जा रहा है।
नहीं बोलना

उसकी अज़मत लूटी जा रही है,
इसकी रूह नोची जा रही है
नहीं बोलना

उस को बेवजह मारा जा रहा है,
इसको बेवजह पीटा जा रहा है
नहीं बोलना

उसको गलियां दी जा रही हैं,
इसको सताया जा रहा है
नहीं बोलना

हा हा हा हा,
मरे हुए भी कभी बोलते हैं?
जो नहीं बोलते वो मरे हुए होते हैं।

हिलाल हथर'वी



.

©Hilal Hathravi #walkingalone #chup raho #zubair
नहीं बोलना, बिलकुल भी नहीं बोलना,
उसके घर को जलाया जा रहा है,
इसके घर को ढहाया जा रहा है।
नहीं बोलना

उसकी अज़मत लूटी जा रही है,
इसकी रूह नोची जा रही है
नहीं बोलना

उस को बेवजह मारा जा रहा है,
इसको बेवजह पीटा जा रहा है
नहीं बोलना

उसको गलियां दी जा रही हैं,
इसको सताया जा रहा है
नहीं बोलना

हा हा हा हा,
मरे हुए भी कभी बोलते हैं?
जो नहीं बोलते वो मरे हुए होते हैं।

हिलाल हथर'वी



.

©Hilal Hathravi #walkingalone #chup raho #zubair