Nojoto: Largest Storytelling Platform

हे कृष्णा मैं भी तो तुम्हारा बालक हूं ना फिर मुझे

हे कृष्णा मैं भी तो तुम्हारा बालक हूं ना 
फिर मुझे इतनी तकलीफ में क्यों रखते हो
अपने बालक पर जरा भी तरस नहीं आता
 अगर गलती से कभी थोड़ी सी खुशी देते हो
 तो तमाम दुखों का पहाड़ भी लाद देते हो,
जो तुम्हारे बालक से नहीं उठाया जाता अब, 
अब बस एक ही विनती है 
या फिर यह दुखों का पहाड़ उठा लो
 या फिर मुझे उठा लो
🤣😔☹️🙏🙏☹️😔🤣

©Doremon
  #हे कृष्णा मैं भी तो तुम्हारा बालक हूं ना 
फिर मुझे इतनी तकलीफ में क्यों रखते हो
अपने बालक पर जरा भी तरस नहीं आता अगर गलती से कभी थोड़ी सी खुशी देते हो
 तो तमाम दुखों का पहाड़ भी लाद देते हो,
जो तुम्हारी बालक से नहीं उठाया जाता अब, अब बस एक ही विनती है 
या फिर यह दुखों का पहाड़ उठा लो
 या फिर मुझे उठा लो
mithileshkanauji5652

Doremon

New Creator

#हे कृष्णा मैं भी तो तुम्हारा बालक हूं ना फिर मुझे इतनी तकलीफ में क्यों रखते हो अपने बालक पर जरा भी तरस नहीं आता अगर गलती से कभी थोड़ी सी खुशी देते हो तो तमाम दुखों का पहाड़ भी लाद देते हो, जो तुम्हारी बालक से नहीं उठाया जाता अब, अब बस एक ही विनती है या फिर यह दुखों का पहाड़ उठा लो या फिर मुझे उठा लो

445 Views