सुरों के जो सरताज जिनका मीठा हर साज तारीफों के ना मोहताज करें सुकून का आगाज एक और दुखद समाचार है। भारतीय शास्त्रीय संगीत की महान विभूति पंडित जसराज जी का आज निधन हो गया। वो 90 वर्ष के थे। 18 जनवरी 1930 को हरियाणा के हिसार ज़िले में उनका जन्म हुआ। ख़याल और ठुमरी से अपनी संगीत यात्रा का आरंभ करते हुए उन्होंने भजन को एक विशेष स्वरूप प्रदान किया। विश्व भर में भारतीय शास्त्रीय संगीत को ख्याति दिलाने में पंडित जी का विशेष योगदान रहा है। ऐसी महान विभूति को हमारा नमन है। #पंडितजसराज #panditjasraj #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi