बंदे में था दम... इंटरनेशनल लेवल का ब्रांड बना गया,फाइव स्टार वाली कॉफी हमकों भी "कैफे कॉफी डे" जैसी मस्त टाइम पास वाली जगह बनाकर चखा गया। बहुत लोगों को कीमतों का मजाक उड़ाते देखा गया तो भाई "class" और "environment" नाम की भी कोई चीज होती है जो CCD ने क्रिएट की है।और हाँ जोड़ियाँ सिर्फ ऊपर वाला बनाता है लेकिन CCD में भी मिलाता है,कितनी लव स्टोरीज़, लाइफ स्टोरीज़ बिजनस प्लानिंग, स्टार्टिंग यहीं से हुई है... बड़े लोगों की बड़ी प्रोब्लेम्स, अपनी समझ के बाहर है,सबका अपना अपना अच्छा बुरा कर्म होता है, ऊपर वाला ही सच जाने ! #snehlata #ccd #ccdmemories #cafecoffeeday #yqdidi #yqbaba