Nojoto: Largest Storytelling Platform

खुद कहती है 'और बोलो' और बिन बोले कविता बनाती है

खुद कहती है 'और बोलो'
और बिन बोले कविता बनाती है 
मैं लफ्ज़ देता हूँ 
वो अहसास लाती है 
मैं जिसे गुनगुनाऊँ 
वो उसे ग़ज़ल बनाती है 
कभी आँखों मे ठहरती है 
कभी अश्कों में बह जाती है 
किताबों में दबी वो तस्वीर उसकी
मेरा छोटा सा संसार बनाती है।  #ravikirtikikalamse #ravikirti_shayari #ravikirti_poetry #dearlove #renaniteshmesoniya #gusse_wala_pyar #ishqkinarazagi
खुद कहती है 'और बोलो'
और बिन बोले कविता बनाती है 
मैं लफ्ज़ देता हूँ 
वो अहसास लाती है 
मैं जिसे गुनगुनाऊँ 
वो उसे ग़ज़ल बनाती है 
कभी आँखों मे ठहरती है 
कभी अश्कों में बह जाती है 
किताबों में दबी वो तस्वीर उसकी
मेरा छोटा सा संसार बनाती है।  #ravikirtikikalamse #ravikirti_shayari #ravikirti_poetry #dearlove #renaniteshmesoniya #gusse_wala_pyar #ishqkinarazagi