Nojoto: Largest Storytelling Platform

थोड़ी सर्दी है थोड़ी खाँसी है बाकी तो ठीक हूँ मैं

थोड़ी सर्दी है थोड़ी खाँसी है बाकी तो ठीक हूँ मैं
अब सबसे बोल बोल कर थक गया हूँ ठीक हूँ मैं

जो लिखा है उस विधाता ने उसपर किसका जोर
तुम जितनी बार पूछोगे मैं यही कहूँगा ठीक हूँ मैं

जो भी है उसका इलाज और परहेज तो जारी है
कुछ और सवाल करो मुझ से क्योंकि ठीक हूँ मैं

आँखों में ना रखो आँसू ना मुझ को यूँ डाँटा करो
जो होना होगा वो होगा मगर अभी तो ठीक हूँ मैं

सभी के मन में बस प्रश्न यही है अब कैसे हो तुम
तुम ही बताओ कौन भाषा में समझोगे ठीक हूँ मैं ठीक हूँ मैं
थोड़ी सर्दी है थोड़ी खाँसी है बाकी तो ठीक हूँ मैं
अब सबसे बोल बोल कर थक गया हूँ ठीक हूँ मैं

जो लिखा है उस विधाता ने उसपर किसका जोर
तुम जितनी बार पूछोगे मैं यही कहूँगा ठीक हूँ मैं

जो भी है उसका इलाज और परहेज तो जारी है
कुछ और सवाल करो मुझ से क्योंकि ठीक हूँ मैं

आँखों में ना रखो आँसू ना मुझ को यूँ डाँटा करो
जो होना होगा वो होगा मगर अभी तो ठीक हूँ मैं

सभी के मन में बस प्रश्न यही है अब कैसे हो तुम
तुम ही बताओ कौन भाषा में समझोगे ठीक हूँ मैं ठीक हूँ मैं
sumitrdas5069

Sumit R Das

New Creator