सफर कभी सफर मंजिल तक पहुंचने के लिए होता है, तो कभी मंजिल ढूंढने के लिए। कभी मै मंजिल से मिलता हूं, कभी मंजिल मुझे मिलती है, तो कभी हम बिना मिले ही बिछड़ जाते हैं। पर हर वह सफर खूबसूरत बन जाता है, जो मुझे थोड़ा और मुझ तक पहुंचाता है। ✍️✍️ #सफर #travel #lifetravel #traveltoreachme #yqbaba #yqdidi #napwrimo #napowrimo2020bygrishma