Nojoto: Largest Storytelling Platform

कुछ आशाओं को साथ लेकर, उस लक्ष्य की ओर नज़रे टिकाया

कुछ आशाओं को साथ लेकर,
उस लक्ष्य की ओर नज़रे टिकाया है
इन्हीं की पदचिन्हो पर चलना,
ज़िन्दगी ने हमें सिखाया है
आत्मविश्वास का हाथ पकड़कर 
हमने अपने कदम आगे बढ़ाया है
दौड़ भाग की ज़िन्दगी है 
तनिक धैर्य से चलना बताया है
कैसे लड़ते है कठनाईयो से 
अपनी पूरी कहानी में इन्होने बताया है
एक बात कहूँ दिल से की इन्ही की 
कामयाबी ने हमे लक्ष्य की ओर भडकाया है Thanks for poke to Everyone🙏

कृति 😍
Archana Shukla ✍️
Subhi ❤️❤️ Thakur
MAYA iNKraj namdeo 🗞️
Shahida Parween
Mahesha bhargava mitra
कुछ आशाओं को साथ लेकर,
उस लक्ष्य की ओर नज़रे टिकाया है
इन्हीं की पदचिन्हो पर चलना,
ज़िन्दगी ने हमें सिखाया है
आत्मविश्वास का हाथ पकड़कर 
हमने अपने कदम आगे बढ़ाया है
दौड़ भाग की ज़िन्दगी है 
तनिक धैर्य से चलना बताया है
कैसे लड़ते है कठनाईयो से 
अपनी पूरी कहानी में इन्होने बताया है
एक बात कहूँ दिल से की इन्ही की 
कामयाबी ने हमे लक्ष्य की ओर भडकाया है Thanks for poke to Everyone🙏

कृति 😍
Archana Shukla ✍️
Subhi ❤️❤️ Thakur
MAYA iNKraj namdeo 🗞️
Shahida Parween
Mahesha bhargava mitra