Nojoto: Largest Storytelling Platform

कारगिल विजय दिवस 🇮🇳 शहीदों को शत शत नमन एक क

कारगिल विजय दिवस 🇮🇳  शहीदों को शत शत नमन 


एक कविता विजय दिवस शहीदों के नाम
 मेरे प्यारे भारत के नाम 


वीर सपूतों को परवाह नहीं अपने  बहते "लहू" की थी
सिंह गर्जना करते है, ना डर अपने  कटते भाल की थी 
मारते गए चुन-चुन के दुश्मनों को, परवाह अपनी नहीं 
सिर काटा,जुबाँ भी कुचल दी जो उठी माँ की ओर थी   #cinemagraph #india #bharat #भारत #देशभक्ति #vijaydiwas #कारगिल_विजय_दिवस #अल्फाज_ए_कृष्णा


हम हिन्दुस्तानी, देश प्रेम रगों में लहू बनकर बहता हैं 
"माँ" भारती के लिए, देश का बेटा हर बाधा सहता है 
पूजते है, भारत को "माँ" जैसे, हम सब "भारतीय" है 
इसका गौरव,  अनमोल है, प्राणों से प्यारी यह 'माँ' है
कारगिल विजय दिवस 🇮🇳  शहीदों को शत शत नमन 


एक कविता विजय दिवस शहीदों के नाम
 मेरे प्यारे भारत के नाम 


वीर सपूतों को परवाह नहीं अपने  बहते "लहू" की थी
सिंह गर्जना करते है, ना डर अपने  कटते भाल की थी 
मारते गए चुन-चुन के दुश्मनों को, परवाह अपनी नहीं 
सिर काटा,जुबाँ भी कुचल दी जो उठी माँ की ओर थी   #cinemagraph #india #bharat #भारत #देशभक्ति #vijaydiwas #कारगिल_विजय_दिवस #अल्फाज_ए_कृष्णा


हम हिन्दुस्तानी, देश प्रेम रगों में लहू बनकर बहता हैं 
"माँ" भारती के लिए, देश का बेटा हर बाधा सहता है 
पूजते है, भारत को "माँ" जैसे, हम सब "भारतीय" है 
इसका गौरव,  अनमोल है, प्राणों से प्यारी यह 'माँ' है
krishvj9297

Krish Vj

New Creator