Nojoto: Largest Storytelling Platform

कभी टूटे हुए तारों की दास्तां सुनी हमने । मोहब्बत

कभी टूटे हुए तारों की दास्तां सुनी हमने ।
मोहब्बत के मारों की दास्तां सुनी हमने ।

कबूतर को देखा था हमने पत्राचार करते ।
ना देखा इश्क में जिस्म की नुमाइश करते।

बच्चे कब बड़े हो गए ये पता ही नहीं चला । 
पत्ता कब टूटा डाल से पता ही नहीं चला ।

 जवानी आ गई ,और वो गुनगुनाने लगे।
कि यही सच है शायद मैने प्यार किया ।

मेरी तकदीर ही मुझसे शायद रूठ गई ।
मेरे हाथों से बागडोर उनकी छूट गई ।

अब बहुत देर हो चुकी थी मगर करते क्या ।
हमारी  जान थी  हमसे ही बड़ी दूर  गई ।

अब तो बस इंतजार है उनके लौट आने का ।
दुखी भारत को फिर अच्छी खबर सुनने का ।

♥️जय♥️ हिंद ♥️गुड♥️नाईट♥️






,

©भारत सोनी _इलेक्ट्रिशियन ,,,,#खुदगर्ज औलाद ।
कभी टूटे हुए तारों की दास्तां सुनी हमने ।
मोहब्बत के मारों की दास्तां सुनी हमने ।

कबूतर को देखा था हमने पत्राचार करते ।
ना देखा इश्क में जिस्म की नुमाइश करते।

बच्चे कब बड़े हो गए ये पता ही नहीं चला । 
पत्ता कब टूटा डाल से पता ही नहीं चला ।

 जवानी आ गई ,और वो गुनगुनाने लगे।
कि यही सच है शायद मैने प्यार किया ।

मेरी तकदीर ही मुझसे शायद रूठ गई ।
मेरे हाथों से बागडोर उनकी छूट गई ।

अब बहुत देर हो चुकी थी मगर करते क्या ।
हमारी  जान थी  हमसे ही बड़ी दूर  गई ।

अब तो बस इंतजार है उनके लौट आने का ।
दुखी भारत को फिर अच्छी खबर सुनने का ।

♥️जय♥️ हिंद ♥️गुड♥️नाईट♥️






,

©भारत सोनी _इलेक्ट्रिशियन ,,,,#खुदगर्ज औलाद ।