*साथ/संबंध/सहयोग* किसी की जिंदगी में कलंक नहीं अपनों के मस्तक का ताज बनो । नफ़रत करने वाले भी मोहब्बत से पेश आयेंगे पहले जीवन में कोई नेक काम तो करो । शराब पीकर चाहते हो कोई सिर-माथे पर बिठाये ,, सट्टेबाजी करके चाहते हो कोई गले से लगाये ,,, ऐसा करके तो सगे तुम निज के भी ना रहे,, फिर किससे चाहते हो कोई तुमको अपनाये । ऊपर वाला भी ऐसे लोगों का साथ नहीं देता । फिर और किसी से साथ की गुहार क्या??? साथ उसको ही सबका मिलता है जो राह चले सीधी । ग़लत काम करने वालो का साथ भला किसने है दिया?? लेखिका/कवयित्री-प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान© सागर मध्यप्रदेश भारत ( 27 फरवरी 2023 ) ©Pratibha Dwivedi urf muskan #रिश्ते #सहयोग #संबंध #लत #अपने #प्रतिभा #प्रतिभाउवाच #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कान© #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कानकीकलमसे #Missing Devanshi Sonika Pal