Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये जिंदगी,अक्सर मुझे रुला देती है मेरे खोये हुए,जज

ये जिंदगी,अक्सर मुझे रुला देती है
मेरे खोये हुए,जज्बातों को फिर से बुला देती है
ये जिंदगी,अक्सर मुझे रुला देती है
मुझे मेरी ही नजरों में गिरा कर,मुझे कुसुरवार ठहरा देती है
ये जिंदगी अक्सर मुझे रुला देती है
मेरी गलतियों को बार बार गुनाह बता,मुझमे आत्मग्लानि भरती जाती है
ये जिंदगी अक्सर मुझे रुला देती है
हरदिन मेरे दिलोंदिमाग में ,एक जंग चलती रह जाती है
कोई भी जीते या हारे, हार तो मेरी ही कहलाती है
ये जिंदगी अक्सर मुझे रुला जाती है
मेरी मासूमियत को भी मेरी गलती ठहराती है
मेरे साफ़ दिल को भी,नापाक इरादोंको छुपाने का पर्दा बताती है
ये जिंदगी अक्सर मुझे रुला जाती है
हर दिन,मेरी मुस्कुराहट, मेरी मासूमियत को दफनाती चली जाती है
ये जिंदगी अक्सर मुझे रुला जाती है।। #nojoto Romeo Arya Rupesh Mishra Radheshyam Mali Rakesh Rana Manvendra Jatav
ये जिंदगी,अक्सर मुझे रुला देती है
मेरे खोये हुए,जज्बातों को फिर से बुला देती है
ये जिंदगी,अक्सर मुझे रुला देती है
मुझे मेरी ही नजरों में गिरा कर,मुझे कुसुरवार ठहरा देती है
ये जिंदगी अक्सर मुझे रुला देती है
मेरी गलतियों को बार बार गुनाह बता,मुझमे आत्मग्लानि भरती जाती है
ये जिंदगी अक्सर मुझे रुला देती है
हरदिन मेरे दिलोंदिमाग में ,एक जंग चलती रह जाती है
कोई भी जीते या हारे, हार तो मेरी ही कहलाती है
ये जिंदगी अक्सर मुझे रुला जाती है
मेरी मासूमियत को भी मेरी गलती ठहराती है
मेरे साफ़ दिल को भी,नापाक इरादोंको छुपाने का पर्दा बताती है
ये जिंदगी अक्सर मुझे रुला जाती है
हर दिन,मेरी मुस्कुराहट, मेरी मासूमियत को दफनाती चली जाती है
ये जिंदगी अक्सर मुझे रुला जाती है।। #nojoto Romeo Arya Rupesh Mishra Radheshyam Mali Rakesh Rana Manvendra Jatav
sonalisingh0659

Avyaana

New Creator