Nojoto: Largest Storytelling Platform

शांत शोर । ज़रा ध्यान से, आज घर-२ में एक चोर है

शांत शोर । 

ज़रा ध्यान से, आज घर-२ में एक चोर है 
जो चिल्ला रहा है, वो मानवता का शोर है । 

दूर नहीं हो सकती , इनसे ये चोर बाज़ारी
सोया हुआ हर तरफ, अंधेरा का घनघोर है।  

ज़रा ध्यान से, आज घर-२ में एक चोर है 
जो दुहाई दे रहा है, वो भी रिश्वतखोर है । 

मज़बूरी उसकी भी, की समाज में रहना है
रिश्वत दिए बगैर, होता नहीं कोई सवेर है।  

ज़रा ध्यान से, आज घर-२ में एक चोर है 
बादल बरसने के लिए मांगता हरयाली है 

जहा बिन हरयाली बरसी घटा घनघोर है 
वहां मातम है तूफ़ान है हर तरफ भोर है।  

तनहा शायर हूँ- यश २२०७१४







.

©Tanha Shayar hu Yash
  #mask #motivational #inspiration #inspired #tanhashayarhu