Nojoto: Largest Storytelling Platform

White पापा, तेरी कमी मुझे सताती है आज भी मगर मैंने

White पापा, तेरी कमी मुझे सताती है आज भी
मगर मैंने इस कमी के साथ जीना सीख लिया।
पापा, तेरी यादें मुझे रूलाती है आज भी
मगर मैंने अश्कों को हंसकर पीना सीख लिया।
पापा, तुम दूर जाकर भी, कभी दूर न हो पाए 
अपने मनमंदिर में तुम्हें, यूं सजाकर रख लिया। 
पापा, मैंने जीवन में बहुत सारी गलतियां की 
जिनको हमेशा हंसकर, तुमने माफ़ कर दिया।

- निलम 
पितृदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

©Nilam Agarwalla
  #Happy father's day

#Happy father's day #Love

135 Views