मेरे शहर की हवाओं में इक दीवानगी सी है इन दिनों, नये प्यार की लगता है खुमारी सी है इन दिनों, तानों वानो से बेअसर मुस्कराके मिलता है, अजनवीं आहट भी गले लगाके मिलता है, इसकी हर बात में आवारगी सी है इन दिनो मेरे शहर की हवाओं में दीवानगी सी है इन दिनों, ख्वामखाह की बातों से पहले ये रूठा बहुत था, मौसम मौसम दरदर बरस टूटा बहुत था, बारिश की सुबो की ताजगी सी है इन दिनों, मेरे शहर की हवाओं में दीवानगी सी है इन दिनों, अजी छोड़ो सारी परेशानियां भुला दी हैं इसने, प्यार को खबर प्यार में सबको जगा दी है इसने बड़ा मशहूर है,इश्क़ में खुमारी सी है इन दिनों, मेरे शहर की हवाओं में दीवानगी सी है इन दिनों, #mera_shehar #bestpoetry #myvoice #phlapyaar