जब मन के आईने में तू नज़र आये दिल यादों के भंवर में कहीं खो सा जाये, हद से ज्यादा जब तेरी याद सताये ऐसे में कहीं फिर तू नज़र आ जाये, मोहब्बत के बाज़ार में ये आँखें तुम्हें ढूंढ़ने जाये और तन्हाईयाँ ही सिर्फ नज़र आये, तेरी ख़ामोशियों को अगर मेरी आरज़ू की नज़र लग जाये तो आंसूओं से भरी मेरी आंखें फिर से चमक जाये, ये आँखें फिर कहीं तमाशा देखने लग जाये बड़ी मज़बूर है ये क्या पता फिर से ये तुम्हारी आँखों में खो जाये.... #nojoto #love #poem #poetry #nojotohindi #lovequotes #sahilbhardwaj #hindi #wod #life #नज़र