Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज मेरा समय सही नहीं है जान , तुम्हारा कांधा तो नह

आज मेरा समय सही नहीं है जान ,
तुम्हारा कांधा तो नहीं है मेरे पास सिर रखने के लिए 
किंतु तुम्हारी एक हां ही काफी थी
 मेरे दिल को सुकून पहुंचाने के लिए 
इतना क्या गिला था मुझसे 
जो मेरा हाल पूछना भी मुनासिब न समझा तुमने 
तुमसे बात करने की न जाने कितनी कोशिश की हमने 
एक तेरे सिवा पूरे शहर को खबर है 
इतनी नागवार गुजरी मैं तुम्हे 
न जाना जो बरपा मेरे ऊपर कहर है 
शायद शराब और किसी सुंदर शबाब में तुम मुझे भुला बैठे 
पर तुमने मुझे कभी अपना समझा ही नहीं 
हम ही एक बेवफा को अपना दिलदार बना बैठे 
वाकिफ हूं तेरी फितरत से , जुदाई से यहां  कौन खफा रहता  है 
दुश्मन भी शब ए रंजिश को हालात पूछता है
शायद गलत इंसान को हम यार बना बैठे 
उसी चाहत में हम सब कुछ गंवा बैठे ....

©NISHA DHURVEY
  #KhoyaMan #शब