Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम से कौन कहेगा आकर ? कितनी रात ढलीं बिन चँदा , क

तुम से कौन कहेगा आकर ?
कितनी रात ढलीं बिन चँदा ,
कितने दिन बिन सूरज बीते ,
कैसे तड़प-तड़प कर बिखरे ,
भरी आखँ में सपने रीते ,
कौन पिये और कैसे खाए ,
मन को जब जोगी भा जाए ,
तुम को कौन सिखाये भा कर ?

तुम से कौन कहेगा आकर....?
उन घावों कि अमर-कहानी ,
जिन के आखर पानी-पानी ,
उन यादों की आपबितायी ,
जिन की चुनर धानी-धानी ,
तुम को कहाँ मिलेगा अवसर ,
कुछ पल रोम-रोम में बस कर ,
हम सा कोई सुनाये गाकर ?
तुम से कौन कहेगा आकर....?
-डॉ कुमार विश्वास








.

©Ritesh Shrivastava Hope you like it
If Yes, then
Like, Comment & Share

Follow for more post
#हिंदी #kumarvishwas #classicpoet #poems #poets #rekhta #shayari #shayarilove #urdupoems #lovequotes
तुम से कौन कहेगा आकर ?
कितनी रात ढलीं बिन चँदा ,
कितने दिन बिन सूरज बीते ,
कैसे तड़प-तड़प कर बिखरे ,
भरी आखँ में सपने रीते ,
कौन पिये और कैसे खाए ,
मन को जब जोगी भा जाए ,
तुम को कौन सिखाये भा कर ?

तुम से कौन कहेगा आकर....?
उन घावों कि अमर-कहानी ,
जिन के आखर पानी-पानी ,
उन यादों की आपबितायी ,
जिन की चुनर धानी-धानी ,
तुम को कहाँ मिलेगा अवसर ,
कुछ पल रोम-रोम में बस कर ,
हम सा कोई सुनाये गाकर ?
तुम से कौन कहेगा आकर....?
-डॉ कुमार विश्वास








.

©Ritesh Shrivastava Hope you like it
If Yes, then
Like, Comment & Share

Follow for more post
#हिंदी #kumarvishwas #classicpoet #poems #poets #rekhta #shayari #shayarilove #urdupoems #lovequotes

Hope you like it If Yes, then Like, Comment & Share Follow for more post #हिंदी #KumarVishwas #classicpoet #poems #poets #rekhta #Shayari #shayarilove #urdupoems #lovequotes