हिंदी सप्ताह के मौके पर हिंदी भाषा के उत्सव को कविताओं, किस्सों, कहानियों और गीत-संगीत के माध्यम से नोजोटो आप सभी के लिए लेकर आया है 7-14 सितम्बर तक लाइव फेस्ट जिसका नाम है "हिंदी हैं हम - उत्सव हिंदी का "। इस फेस्ट में आप देख, सुन और रूबरू हो पाएंगे देश भर के बेहतरीन युवा कलाकारों से जिन्हें सुनकर हम सभी फक्र से कह उठेंगे हिंदी हैं हम ।😍🔥 दोस्तों, हिंदी उत्सव की इस श्रंखला में आप सबके बीच Bhawna ले कर आ रही है अपना अगला लाइव शो "हिंदी है हम, वतन है हिन्दुस्तां हमारा" Bhawna जो की पेशे से एक टीचर है साथ ही साथ एक ऐसी युवा यवियत्री है जो अक्सर अपनी कविताओं से लोगो का दिल जित लेती है,ये अपने कई सपनो ,कई ख्वाहिशो को कविताओं में उतारने में माहिर है तो आइये जुड़ते है Bhawna के इस बेहतरीन लाइव शो "हिंदी है हम, वतन है हिन्दुस्तां हमारा" में और मनाते है हिंदी उत्सव #HindiUtsav