Nojoto: Largest Storytelling Platform

महाराणा प्रताप मेवाड ही नही बल्कि विश्व पटल पर अंक

महाराणा प्रताप मेवाड ही नही बल्कि विश्व पटल पर अंकित इतिहास का  ध्रुवीय है जो करोडों युगो की तपस्याओ से अवतरित होता है,,,, दोस्तों वैसे राणा सुल्तान थे लेकिन पारिस्थितियाो ने उनको घास की रोटी खाने तक मजबुर कर दिया लेकिन अटल हिमाला इतिहास मे एक नई शाश्वत ऊर्जा  भर गया जो हमे पल भर मे चार्ज कर देती है तो सोचो हमारा राणा कितने एक्टिव थे,,,,,और जंगल वनवास यह तो महापुरुषो के अलंकार है,,,,,,,और वे अलंकार इतने अमुल्य है की उनके मुल्यो को जीवन मे उतार ले तो हम बहुमुल्य बन जाते है,,,,,,,,,,मेरी कलम मे वो ताकत नही जो महाराणा का सम्पुर्ण गौरव लिख सके,,,,कवि की कल्पना कहती है कि,,,सब धरती को कागद करु,लेखनी करुँ वनराय,सात समुदंर की मसी करुँ,पर मेवाडी गाथा लिखी ना जाय,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,और मेरा मानना है कि"विश्व के इतिहास के साथ हिंदुस्थान के इतिहास को जोड दे तब भी मेवाड के इतिहास का पलडा भारी ही रहेगा,,,,अत आप सोचे मेवाड कितना महान है और उस की मिट्टी कितनी पवित्र है,,,,,,,हमे गर्व है कि हम मेवाड से है,,,,,,,,,, राजस्थान से है,,, हिंदुस्थान से है,,,,यह मेरे विचार है आप इसे मानने को बाध्य नही है तथापि आप स्वीकरे,,,, ओम भक्त मोहन बनाम कलम मेवाड की कृत,,,,,,9549518477

महाराणा प्रताप मेवाड ही नही बल्कि विश्व पटल पर अंकित इतिहास का ध्रुवीय है जो करोडों युगो की तपस्याओ से अवतरित होता है,,,, दोस्तों वैसे राणा सुल्तान थे लेकिन पारिस्थितियाो ने उनको घास की रोटी खाने तक मजबुर कर दिया लेकिन अटल हिमाला इतिहास मे एक नई शाश्वत ऊर्जा भर गया जो हमे पल भर मे चार्ज कर देती है तो सोचो हमारा राणा कितने एक्टिव थे,,,,,और जंगल वनवास यह तो महापुरुषो के अलंकार है,,,,,,,और वे अलंकार इतने अमुल्य है की उनके मुल्यो को जीवन मे उतार ले तो हम बहुमुल्य बन जाते है,,,,,,,,,,मेरी कलम मे वो ताकत नही जो महाराणा का सम्पुर्ण गौरव लिख सके,,,,कवि की कल्पना कहती है कि,,,सब धरती को कागद करु,लेखनी करुँ वनराय,सात समुदंर की मसी करुँ,पर मेवाडी गाथा लिखी ना जाय,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,और मेरा मानना है कि"विश्व के इतिहास के साथ हिंदुस्थान के इतिहास को जोड दे तब भी मेवाड के इतिहास का पलडा भारी ही रहेगा,,,,अत आप सोचे मेवाड कितना महान है और उस की मिट्टी कितनी पवित्र है,,,,,,,हमे गर्व है कि हम मेवाड से है,,,,,,,,,, राजस्थान से है,,, हिंदुस्थान से है,,,,यह मेरे विचार है आप इसे मानने को बाध्य नही है तथापि आप स्वीकरे,,,, ओम भक्त मोहन बनाम कलम मेवाड की कृत,,,,,,9549518477

111 Views