Nojoto: Largest Storytelling Platform

सिलसिला-ऐ-इश्क़ का ये सिला मिला हमें, के वक़्त के पह

सिलसिला-ऐ-इश्क़ का ये सिला मिला हमें,
के वक़्त के पहिये ने जुदा कर दिया हमें,

दूर हो के सोचते रहे सफेद परी को,
लंबे बालों के पीछे पंखों को जोड़ कर,

दुआ मांग के भूल जो हम गए थे,
याद दिलाया वो वक़्त ने,

मुद्दत बाद जब मिलना हुआ साहिबा से,
परी की गोद मे परी को देखा हमने।

-सारिम नरसिंहपुरिया #शायरी #परी #shayari #pari #poetry #urdu #hindi
सिलसिला-ऐ-इश्क़ का ये सिला मिला हमें,
के वक़्त के पहिये ने जुदा कर दिया हमें,

दूर हो के सोचते रहे सफेद परी को,
लंबे बालों के पीछे पंखों को जोड़ कर,

दुआ मांग के भूल जो हम गए थे,
याद दिलाया वो वक़्त ने,

मुद्दत बाद जब मिलना हुआ साहिबा से,
परी की गोद मे परी को देखा हमने।

-सारिम नरसिंहपुरिया #शायरी #परी #shayari #pari #poetry #urdu #hindi