Nojoto: Largest Storytelling Platform

मोहब्बत की दुनिया में अजब सा नशा है। लोगों के दिल

मोहब्बत की दुनिया में अजब सा नशा है।
लोगों के दिल जिस पर हरदम फ़िदा है।

मोहब्बत की दुनिया हम बसाने चले।
ख़्वाब नया फिर से हम सजाने चले।

वफ़ा के रंग में अपनी मोहब्बत की दुनिया सजानी है।
प्यार और चाहत की मंज़िल हमें क़रीब लानी है।

दिल की बगिया हमारी मोहब्बत से खिली है।
मैं तेरा गुलशन गुलफाम और तू मेरी चांँदनी है।

दिल के कोने से एक आवाज़ आती है।
इश्क़ की दुनिया बस एक तेरा साथ चाहती है।

मालूम नहीं तुमसे कितनी मोहब्बत है।
लेकिन पास आकर तेरे दूरियाँ मिटा देते हैं। 

सारे ख़्वाब हमारे सच होने लगे मोहब्बत की दुनिया में जीने मरने लगे हम।
पल भर के लिए जुदा हो सकते नहीं हम, दूर जो होते तुम बिखरने लगते हम। ♥️ Challenge-933 #collabwithकोराकाग़ज़

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊

♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा।

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
मोहब्बत की दुनिया में अजब सा नशा है।
लोगों के दिल जिस पर हरदम फ़िदा है।

मोहब्बत की दुनिया हम बसाने चले।
ख़्वाब नया फिर से हम सजाने चले।

वफ़ा के रंग में अपनी मोहब्बत की दुनिया सजानी है।
प्यार और चाहत की मंज़िल हमें क़रीब लानी है।

दिल की बगिया हमारी मोहब्बत से खिली है।
मैं तेरा गुलशन गुलफाम और तू मेरी चांँदनी है।

दिल के कोने से एक आवाज़ आती है।
इश्क़ की दुनिया बस एक तेरा साथ चाहती है।

मालूम नहीं तुमसे कितनी मोहब्बत है।
लेकिन पास आकर तेरे दूरियाँ मिटा देते हैं। 

सारे ख़्वाब हमारे सच होने लगे मोहब्बत की दुनिया में जीने मरने लगे हम।
पल भर के लिए जुदा हो सकते नहीं हम, दूर जो होते तुम बिखरने लगते हम। ♥️ Challenge-933 #collabwithकोराकाग़ज़

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊

♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा।

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।