Nojoto: Largest Storytelling Platform

Tanhayi Part-2 मेरा रायदा था के तुम समझो मुझे, त

Tanhayi Part-2 

मेरा रायदा था के तुम समझो मुझे,
तुम्हे इल्म नहीं के अब तक तुम्हे पाने के लिये फाका कर रहा हूँ मैं,
तुम्हे भी शिकवा ही रहा मुझसे मुझे समझा भी नहीं कोई,
पतझड़ में वसूक का इंतजार ही गलत कर रहा हूँ मैं,
कभी सोचना तुम्हारे लिए क्यूँ मैं आशुफ्ता रहा,
गुजिश्ता से आज तक भी तुम्हारा तआकुब कर रहा हूँ मैं,
ये मोहब्बत की तौहीन गवारा कैसे हो,
इस एक तरफा नाते को अब तकमील कर रहा हूँ मैं,
तुम समझे नहीं के ख़ुलूस क्या है,
मैं तो समझा था के अपने इश्क से तुम्हे मुतआस्सिर कर रहा हूँ मैं,
मुतमईन हूँ अपनी मोहब्बत से तो मैं,
के अब तक भी तुम्हे इश्क के लिए यत्न कर रहा हूँ मैं,
खैर! अब इस नाते को तकमील कर रहा हू मैं...!!!

©Virat Tomar #Tanhayi #part2 #तौहीन #तकदीर #फाक़िर