पागल रहे दीवाना रहे, कोई पूछे मेरा पता तो कहदेना कोई अनजाना रहे , बस मिले थे कुछ वक्त के लिए उसने पुछा ना पता मेरा था , सुना था उसका नाम परवाना रहे , बादल बने अधेरा छाया था, आहशान मंद हूं उस लड़की का, जिसने डरे हुए इंसान को अपने गले लगाया था , अब लड़की कह रही है पूछने वाले से आखों में आए आंसू जब, हाल सुनाया दिलका था, फिर सोचा मैने की , कियू नहीं यार हमारा तुम्हारे जैसा था, ©Pahlad Kumar #PankajKumarshayar