Nojoto: Largest Storytelling Platform

प्यार उसका मुझे एकटक देखना उसकी निगाहों में मुझे

प्यार 
उसका मुझे एकटक देखना 
उसकी निगाहों में मुझे हासिल करने की सिद्दत
उसकी आंखों में मुझसे दूर जाने का गम 
उसका रात भर जागकर मुझसे बाते करना 
बिना मेरी आवाज सुने बेचैन हो जाना 
मुझे कभी धोखा तो नहीं दोगी कहकर
उसकी आवाज में मुझे खो देने का डर देखना 
मुझे कभी छोड़कर तो नहीं जाओगी
 नही तो मैं मर जाऊंगा कहकर प्यार जताना 
तुम सिर्फ मेरी हो कहकर अपना हक जमाना 
बिन बोले बिन मांगे लाख मना करने पर 
उसका तोहफा देना 
उसका मेरी पसंद का चॉकलेट लाना याद रखना 
उसका मुझसे मिलने के लिए बेताब होना 
अंततः उसका धोखा देकर मुझे छोड़कर चले जाना 
अगर यही प्यार है तो मुझे प्यार नहीं करना

©NISHA DHURVEY
  #brokenbond #प्यार #प्यार_और_फ़रेब